कौशाम्बी, जून 15 -- थाना क्षेत्र के थोन गांव में बदमाशों ने सोते वक्त नलकूप संचालक पर प्राणघातक हमला कर दिया। इससे उनके दोनों पैर टूट गए। पीड़ित के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पइंसा थाना क्षेत्र के थोन गांव निवासी वशिष्ठ नारायण ने बताया कि उनके पिता विजय शंकर किसानी करते हैं। उन्होंने गांव के बाहर खेत में नलकूप लगवा रखा है। इससे अपने साथ दूसरों के खेतों की भी सिंचाई करते हैं। पीड़ित की मानें तो 10/11 जून की रात उसके पिता नलकूप की छत पर जाकर सो गए। इस दौरान पीछे लगे पाइप के सहारे बदमाश छत पर चढ़े और हमला बोल दिया। हमले में नलकूप संचालक के दोनों पैर टूट गए। पीड़ित को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पइंसा इंस्पेक्टर रोशनलाल ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश कराई जा रही है। जल्द ह...