फतेहपुर, अप्रैल 30 -- धाता। अमरुद के पेड़ से छत और उसके बाद घर में घुसे बदमाशों ने बक्से-अलमारी की चाभी न देने पर गृह स्वामी की धारदार हथियार से नाक काट दी फिर चाभी पाकर लाखों की संपत्ति भी लूट ली। बदमाश धमकी देकर जैसे ही निकले परिजनों ने एक बदमाश को धर दबोचा और चीख पड़े। आवाज सुनकर पड़ोसी एकत्र हो गए। हत्थे चढ़े बदमाश को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फरार की तलाश शुरू कर दी है। धाता थाना क्षेत्र के सिहारी पट्टी गांव में मंगलवार रात वीरेंद्र सिंह खाना खाकर अपने पुत्र विनय व मां के साथ घर में सो रहा था। जबकि पत्नी गीता व बेटी पारूल छत पर सो रहे थे। आधी रात बदमाश वीरेंद्र सिंह के भाई दिनेश के घर बड़ी लूट को अंजाम देने के उद्देश्य से घुस गए लेकिन मात्र देशी घी हाथ लगा। घर के आंगन में लगे अमरुद के पेड़ से बदमाश वीरेंद्र की...