रांची, दिसम्बर 9 -- रांची। रांची के हटिया साईं कॉलोनी निवासी बसंत सिंह के पुत्र व उसके दोस्त को बदमाशों ने पीटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। इस संबंध में बसंत सिंह ने उमेश राय, चंदन कुमार, रंजय कुमार, गणेश कुमार और भोला कुमार के विरूद्ध जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बसंत सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके पड़ोसी उमेश राय और उनके पुत्रों ने कुछ बाहरी युवकों के साथ मिलकर उनके पुत्र को ईंट से मारकर सिर फोड़ दिया। इसके बाद सभी भाग निकले। घटना के बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...