नवादा, जुलाई 16 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा में बेखौफ बदमाशों ने नारियल पानी (डाभ) बेचने वाले दो युवकों को चाकू मार दिया। दोनों चचेरे भाई बताये जाते हैं। दोनों घायलों को गंभीर हालत में तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से एक को पावापुरी विम्स रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने अविलंब कार्रवाई करते हुए आरोपितों में से पांच लोगों को शहर के लाइनपार मिर्जापुर इलाके से दबोच लिया। पकड़े गये सभी आरोपित विधि विरुद्ध किशोर बताये जाते हैं। घटना सोमवार की रात नगर थाना क्षेत्र के गोवर्धन मंदिर के समीप की बतायी जाती है। घायल दोनों युवक नगर थाना क्षेत्र के पोस्टमार्टम रोड इलाके में ठेला लगाकर नारियल बेचते हैं। घायलों में मोनू कुमार व नीतीश कुमार शामिल हैं। दोनों नवादा के पुरानी जेल रोड के रहने वाले बताये जाते हैं। नीतीश को आरंभिक उपच...