भभुआ, सितम्बर 29 -- दोनों घायल युवकों का सदर अस्पताल में कराया गया इलाज घायल युवक ने तीन लोगों के खिलाफ नगर थाना में दिया आवेदन भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के दतियांव मोड़ पर रविवार की रात बाइक सवार दो युवकों को कार से आए बदमाशों ने चाकू मार गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घायलों में नगर थाना क्षेत्र के मोकरी निवासी जोखन सिंह के 19 वर्षीय पुत्र नित्या पटेल व जय गोविंद सिंह का 22 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार शामिल हैं। दोनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। उक्त मामले में घायल नित्या पटेल ने नगर थाना में एफआईआर दज करने के लिए आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया हैं कि रविवार की रात नित्या बाइक से अपने दोस्त नीतीश कुमार के साथ अपने गांव से भभुआ जा रहा था। रास्ते में दतियांव मोड़ के पास कार से तीन लोग आए और उसकी बाइक रोकवाकर अचानक उनपर...