मधुबनी, जुलाई 9 -- मधेपुर। मधेपुर थाने के लक्ष्मीपुर चौक एवं पचही गांव के बीच इसराईन पुल के निकट दो किराना दुकानदार से बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने 54 हजार रुपये लूट लिए। दोनों किराना दुकानदार पचही गांव निवासी सुमित कुमार झा तथा शशि बोध झा बताए गए हैं। घटना मधेपुर-झंझारपुर मुख्य सड़क पर इसराईन पुल के निकट सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे घटित हुई बतायी गई है। पचही गांव निवासी किराना दुकानदार सुमित कुमार झा तथा उनके चाचा किराना दुकानदार शशि बोध झा लक्ष्मीपुर चौक स्थित अपना-अपना दुकान बंद कर अलग-अलग बाइक से घर पचही वापस आ रहे थे। बताया जाता है कि इसी दौरान तीन बाइक सवार करीब नौ अज्ञात बदमाशों ने हथियार के बल पर इसराईन पुल के निकट दोनों को लूट लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...