किशनगंज, मार्च 8 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता गुरूवार देर रात तुलसिया पंचायत में दो जगहों पर घर का ताला तोड़कर चोरी का मामला सामने आया है। घटना कि जानकारी लोगों को शुक्रवार के सुबह उस वक्त लगी जब घर का ताला टूटा मिला और घर के अंदर सामान बिखरे मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार शाम के समय तुलसिया कास्ट टोला निवासी गौरी झा का पुत्र अमित झा तथा न्यू मार्केट निवासी राजू रजक अपने किसी मित्र व संबंधी के बारात में गये हुए थे और घर में ताला लगा हुआ था। मौका देखकर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। घटना कि जानकारी मिलते हीं मौके पर पहुंची दिघलबैंक पुलिस ने छानबीन प्रारंभ कर दी है और आगे की कार्रवाई कर रहीं है। दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुमेश कुमार से मामले को लेकर बात करने पर उन्होंने कहा कि अभी तक गृहस्वामी द्वारा उन्हें कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। ले...