समस्तीपुर, दिसम्बर 20 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर खजूरी पंचायत के छटियारी पोखर के समीप शनिवार की दोपहर दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने ज्वेलर्स दुकान से जेवर पर हाथ साफ कर दिया। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार सचिन ज्वेलर्स पर दोपहर बाद बाइक से दो उचक्का पहुंच कर दुकानदार को जेवर दिखाने को कहा। दुकानदार के द्वारा जब उसे जेवर दिखाया गया तो उक्त दोनों बदमाश जेवर वाला थैला लेकर बाइक से भाग निकला। घटना के उपरांत दुकानदार ने बताया कि करीब 1 लाख रुपए के सोने व चांदी के जेवर पर उचक्का ने हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा मौके पर पहुंचे और मामले की तहकीकात करने के बाद आगे की जानकारी देने की बात कही। वैसे उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर अब तक उक्त दुकानदार के द्वारा थाना में आवेदन नहीं द...