गाज़ियाबाद, फरवरी 17 -- -अंकुर विहार क्षेत्र में रविवार रात मैरिज होम के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने की वारदात -बैग में रखे थे दो लाख रुपये, केस दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही पुलिस लोनी, संवाददाता। अंकुर विहार थानाक्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने रविवार रात मैरिज होम के बाहर दुल्हन के भाई से नोटों भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। पीड़ित के मुताबिक, बैग में दो लाख रुपये रखे थे। घटना के संबंध में पीड़ित ने थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों को ट्रेस करने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। दिल्ली की ब्रजपुरी कॉलोनी निवासी बिजेंद्र सिंह का कहना है कि रविवार को उनकी बहन की शादी थी। शादी के लिए वह परिवार के साथ अंकुर विहार की व...