गाज़ियाबाद, अप्रैल 23 -- लोनी, संवाददाता। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र की पुश्ता तिराहा स्थित मोबाइल रिपेयर की दुकान का शटर उखाड़कर चोरों ने दुकान में रखे मोबाइल और उनके स्पेयर पार्ट चुरा लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थाना लोनी के विकास नगर कालोनी निवासी अजय की पुश्ता तिराहा पर मोबाइल सर्विस सेंटर की दुकान है। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दो दिन पूर्व चोरों ने दुकान का शटर उखाड़ कर दुकान में रिपेयरिंग के लिए रखे मोबाइल और उनके स्पेयर पार्ट चुरा लिए। एसीपी सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...