भागलपुर, दिसम्बर 31 -- नप क्षेत्र के सीतारामपुर, वार्ड 19 में एक टेंट हाउस के गोदाम में असामाजिक तत्वों ने सोमवार की देर रात आग लगा दी। इससे गोदाम में रखा लाखों रुपये का डेकोरेशन एवं टेंट का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित टेंट हाउस संचालक ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोपियों पर आग लगाने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित संचालक पंकज कुमार ने बताया कि सोमवार की देर रात घर के बगल वाले गोदाम में गांव के दबंगों ने आग लगा दी, जिसमें लाइट सहित टेंट हाउस से संबंधित सारा सामान जल गया। नुकसान लगभग 15 लाख रुपये से अधिक का हुआ है। आग की सूचना तत्काल सुल्तानगंज थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार को दी गई। सूचना पर थाना एवं अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों की मदद से करीब चार घंटे बाद दमकल की तीन गाड़ियों ने आग...