बोकारो, नवम्बर 9 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार तेनुचौक पर स्थित सरिया, सीमेंट की बालाजी ट्रेडर्स नामक दुकान से अज्ञात बदमाशों ने रविवार को दिन दहाड़े दुकान पर बैठे दुकान मालिक के बड़े भाई नरेश जैन को सम्मोहित कर दुकान की केश काउंटर पर रखे करीब 60-70 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। यह घटना रविवार को दोपहर करीब 2.35 के आसपास की है। घटना की सूचना पाकर पहुंचे थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा ने घटना की जानकारी नरेश जैन से प्राप्त कर जांच पड़ताल में जुट गए। जानकारी अनुसार बालाजी ट्रेडर्स के बड़े भाई नरेश जैन रविवार को दोपहर करीब 2:35 बजे दुकान के कैश काउंटर पर बैठे थे, तभी एक बाइक पर सवार होकर दो युवक ग्राहक बनकर दुकान में गए और समान के संबंध में पूछताछ की और उसके बाद कैश काउंटर पर रखे करीब 60-70 हजार रूपये निकालकर फरार हो गए। कहा कि जब तक बात करते रह...