लखीमपुरखीरी, जून 9 -- मैगलगंज, संवाददाता। जून माह की शुरुआत होते ही मैगलगंज क्षेत्र में अपराध की घटनाओं ने रफ्तार पकड़ ली है। क्षेत्र में चोरी, लूट और हत्या जैसी वारदातों ने आमजन को भयभीत कर दिया है, जबकि मैगलगंज पुलिस रात्रि गश्त के भारी भरकम दावे कर रही है। लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से जनता में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर गहरा असंतोष व्याप्त है। घटनाओं की शुरुआत 2 जून की रात धर्माखेड़ा ग्राम पंचायत से हुई, जहां अज्ञात चोरों ने हाईवे किनारे स्थित सुरेन्द्र कुमार मिश्रा के घर में चोरी की। चोरों ने बड़ी ही चालाकी से कमरे का ताला खोलकर अलमारी व बक्सों में रखे लगभग 20 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और हजारों की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना कोतवाली से महज कुछ कदमों की दूरी पर हुई, जिससे पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल उठे। पीड़ित द्वारा दी...