हाजीपुर, दिसम्बर 4 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता सदर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में मंगलवार की रात पूर्व के विवाद को लेकर एक बदमाश ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। गोली मारे जाने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। लोगों ने आनन फानन में घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव निवासी घायल मंछु साह के पुत्र संजय कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार घायल संजय कुमार अपने घर पर ही दवा दुकान चलाते हैं। इसी दौरान गांव के ही लोगों के द्वारा किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि बदमाशों ने हथियार निकालकर दवा दुकानदार को ग...