समस्तीपुर, मई 18 -- समस्तीपुर हिटी। बैंक ऑफ महाराष्ट्र लूटकांड मामले में गिरफ्तार 2 लाख के इनामी करमवीर, रवीश व रणधीर को लेकर एसडीपीओ-1 संजय पांडेय समेत अन्य पुलिसकर्मी बैंक आफ महाराष्ट्र पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने पूरे घटनाक्रम का रिक्रिएशन किया, जिससे यह समझा जा सके कि वारदात किस तरह अंजाम दिया गया था। एसडीपीओ-1 ने बताया कि यह रिक्रिएशन जांच में अहम कड़ी साबित हो सकता है और अन्य फरार आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिल सकती है। लूट के अन्य सामान व फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी है। रिक्रिएशन के दौरान बैंक के स्टाफ से भी बातचीत की गई और बदमाशों की पहचान उनसे करवायी गयी। पुलिस लुटेरों को उस रास्ते पर भी लेकर गई, जहां से वारदात को अंजाम देने के बाद वो फरार हुए थे। पिछले दो महीने से बैंक आफ महाराष्ट्र में डकैती की प्लानिंग कर रहे...