गाज़ियाबाद, मई 16 -- मोदीनगर,संवाददाता। मोदीनगर हापुड़ मार्ग पर गांव किल्हौड़ा के पास गुरुवार रात को तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर सरार्फ से नकदी और जेवरात लूट लिए। लूट का विरोध पर मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। हापुड़ की न्यू शिवपुरी कॉलोनी पीर के पास निवासी राजीव वर्मा की भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव त्योढ़ी 7 बिस्वा में ज्वेलरी की दुकान है। गुरुवार रात को राजीव वर्मा दुकान बंद कर बाइक से हापुड़ जा रहे थे। जब वह मोदीनगर हापुड़ मार्ग पर गांव किल्हौड़ा बम्बा पटरी के पास पहुंचे तो बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर बाइक रुकवा ली। इसके बाद बदमाशों ने तमंचे के बल पर बैग छीन लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया और हापुड़ की और फरार हो गए। राजीव कुमार ने बताया कि बैग में दो जोड़ी सोने ...