मऊ, जुलाई 25 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत सुल्तानपुर क्षेत्र के असना नहर पुलिया पर तीन बाइक पर सवार सात की संख्या में बदमाशों ने गुरुवार की शाम बाइक से घर जा रहे युवक को रोक लिया। तमंचे के बट और पंच से मारपीट कर घायल कर दिया। युवक ने किसी तरह से भागकर नहर में कूदकर जान बचाई। युवक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। खत्रीपार निवासी शिवप्रसाद चौहान पुत्र स्व.च्द्रिरका चौहान ने कोतवाल प्रमेन्द्र कुमार सिंह को प्रार्थनापत्र देते हुए बताया कि गुरुवार की शाम करीब सात बजे वह घोसी से काम निपटाकर अपनी बाइक पर घर जा रहा था। अभी असना नहर पुलिया के पास पहुंचा था कि पीछे से तीन बाइक पर सवार होकर आए सात की संख्या में बदमाशों ने उसे रोक लिया और बिना कुछ कहे तमंचे के बट और पंच से मारपीट कर घायल कर दिया। युवक जान बचाने के लिये नहर में कूद गया, ...