नई दिल्ली, मई 3 -- नई दिल्ली, का.सं.। ज्योति नगर इलाके में डिलीवरी ब्वॉय से बाइक लूटने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। गाजियाबाद के लोनी इलाके में रहने वाले राज कोठारी ने बताया कि वह मूलरूप से राजस्थान के नागौर जिले का रहने वाला है। दिल्ली में फूड और सामान की डिलीवरी का काम करता है। 26 अप्रैल को देर रात करीब 12:45 बजे वह अपनी बाइक से डिलीवरी देने जा रहा था। दिल्ली टिंबर स्टोर के पास तीन लड़कों ने उसका रास्ता रोक लिया। पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपियों ने धक्का देकर गिरा दिया और जमकर पिटाई करने के बाद बाइक लेकर फरार हो गए। आरोपियों के जाने के बाद पीड़ित ने पुलिस को मामले की शिकायत दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...