बरेली, दिसम्बर 30 -- फरीदपुर, संवाददाता। बदमाशों ने बस्ती के बीच लगे ढाई सौ केवी के ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर कॉपर तार और तेल को चोरी कर लिया। बदमाश क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर फेंककर फरार हो गए। फरीदपुर में ट्रांसफार्मर से चोरी करने का यह दूसरा बड़ा मामला है। फरीदपुर बिजली घर के जेई ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। फरीदपुर में सेंट मैरी स्कूल के पीछे ढाई सौ केवीए का ट्रांसफार्मर लगा था। फरीदपुर बिजली घर के जेई वीरू सिंह ने बताया कि रविवार कि रात 12:40 बजे सेंट मैरी की ओर जाने वाली हाईटेंशन लाइन में फाल्ट हुआ। इसके बाद लाइन को बंद कर दिया गया। सोमवार सुबह कर्मचारी पेट्रोलिंग करने पहुंचे तो ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त था। बदमाश उससे कॉपर तार और तेल चोरी कर ले गए। इससे पहले एक कॉलोनी में बदमाशों ने 400 केवीए के ट्रांसफार्मर क...