लखनऊ, जून 8 -- आलमबाग बस अड्डे के पास शुक्रवार रात बाइक सवार बदमाशों ने ई-रिक्शा सवार हेड कांस्टेबल सर्वेश सिंह की पत्नी अनुराधा का जेवरों से भरा पर्स लूट लिया। इसके बाद धक्का देकर उन्हें गिरा दिया। ई-रिक्शा से गिरकर अनुराधा घायल हो गईं। वारदात को अंजाम देकर बदमाश भाग निकले। पर्स में सोने की चेन, कान के कुंडल, कुछ अन्य जेवर और 11 हजार रुपये थे। सर्वेश के मुताबिक वह मूल रूप से फर्रुखाबाद के कंपिल के रहने वाले हैं। वह शुक्रवार रात 11 बजे अयोध्या से चारबाग पहुंचे थे। यहां से कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी जाने के लिए ई-रिक्शा लिया। वह पत्नी के साथ ई-रिक्शे से आलमबाग बस अड्डे के पास पहुंचे। इस बीच पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर पत्नी का पर्स लूट लिया। भागते समय बदमाशों ने धक्का देकर पत्नी को ई-रिक्शे से गिरा दिया। वारदात को अंजाम देकर ...