प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 1 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा स्थित लाइब्रेरी से साइकिल से घर जा रही छात्रा को चांदा मार्ग पर रोककर बाइक सवार बदमाश उसका बैग छीनकर भाग निकले। बैग में मोबाइल और टैबलेट था। पट्टी थाना क्षेत्र के उपाध्यायपुर निवासी कुमकुम मिश्रा कस्बा स्थित एक डिजिटल लाइब्रेरी में पढ़ने आती है। वह शाम करीब सात बजे लाइब्रेरी से साइकिल से घर जा रही थी। बैग में मोबाइल और टैबलेट रखा था। पट्टी-चांदा मार्ग पर कोतवाली इलाके के सराय महेश गांव स्थित पार्वती कमल बहादुर सिंह इंटर कॉलेज के बाइक से आए दो बदमाशों ने उसे रोक लिया। बदमाश उसका बैग छीनकर मुजाही की ओर भाग निकले। पट्टी कोतवाल अभिषेक सिंह सिरोही ने बताया कि छात्रा ने बैग पीछे टांगा था। बदमाशों ने झपट्टा मारकर बैग छीना है। उनकी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...