मुजफ्फरपुर, जून 11 -- कुढ़नी। तुर्की थाना के छाजन गोला चौक स्थित किराना दुकान में बदमाशों ने मंगलवार रात लूटपाट की। एक बाइक पर पहुंचे तीन बदमाश ने शशि गुप्ता की दुकान में घुस गए और हथियार के बल दुकानदार को कब्जे में ले लिया। इसके बाद गल्ला में रखे दिनभर की बिक्री के पचास से साठ हजार नकद लूट लिया। इसके बाद हथियार लहराते हुए सभी बदमाश भाग निकले। सूचना पर पहुंची तुर्की पुलिस ने घटना की छानबीन कर दुकानदार से पूछताछ की। घटनास्थल से कारतूस मिलने की भी बात बताई गई है। लेकिन, पुलिस ने इससे इनकार किया है। प्रभारी थानाध्यक्ष राधे श्याम सिंह ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...