बाराबंकी, अप्रैल 28 -- सरैयां टिकापुर रोड के समीप जंगल में हाथ पैर बांधकर चालक को फेंका जंगल की तरफ भागे बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस, चालक की हालत गंभीर देवा शरीफ। सरैयां टिकापुर रोड के समीप जंगल के पास हथियारबंद बदमाशों ने रविवार की देर शाम ई-रिक्शा चालक को बुरी तरह मारपीट कर ई-रिक्शा व नगदी लूट लिए। इस दौरान बदमाशों ने चालक का हाथ पैर रस्सी और गमछे से बांधकर घायलावस्था में जंगल में फेंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को देवा सीएचसी पहंुचाया। जहां चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। देवा कोतवाली के ग्राम सैरिया मकबूल नगर निवासी श्याम मोहन बाजपेई पुत्र सरोज बाजपेई ई-रिक्शा लेकर रविवार की शाम करीब 7:30 बजे श्याम मोहन बाजपेई अपना ईिरक्शा लेकर बिशनपुर में खड़ेथे। इस बीच दो अज्ञात युवक प...