मुजफ्फरपुर, जनवरी 10 -- सकरा,हिन्दुस्तान संवाददाता। मारकन चौक के पास गुरुवार देर शाम ई-रिक्शा सवार दो बदमाशों ने चालक को अगवा कर लिया। चालक को नशा खिलाकर बेहोशी की हालत में दुबहा हाट के पास सड़क किनारे फेंक दिया। इसके बाद ई-रिक्शा और मोबाइल लूट लिया। शुक्रवार को सकरा पुलिस ने चालक मनियारी थाना क्षेत्र के चैनपुर वाजिद निवासी मो. कलाम के पुत्र मो. सरफराज को सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं। मो. सरफराज की मां शमसा खातून ने पुलिस को बताया कि दो युवकों ने कच्ची-पक्की से किराए पर ई-रिक्शा लिया। दोनों युवकों ने पुत्र से कहा कि मनियारी टोल के समीप जाना है। वहां पहुंचने पर पुत्र से दोनों युवकों ने थोड़ा आगे जाने के लिए आग्रह किया। मारकन चौक पर दोनों युवक और पुत्र ने चा...