बेगुसराय, अगस्त 27 -- नावकोठी, निज संवाददाता। थाना मुख्यालय नावकोठी वार्ड-छह में मंगलवार की देर रात बदमाशों ने चाकू से हमला कर दो महिलाओं को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी महिला की पहचान टुबुल कुमार की 22 वर्षीया पत्नी खुशबू देवी तथा विशाल कुमार की 29 वर्षीया पत्नी शोभा देवी के रुप में हुई है। जख्मियों को इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया। जख्मी खुशबू देवी के भैंसुर कन्हैया कुमार व जेठानी पुतुल देवी ने बताया कि उसकी देवरानी तथा मुहल्ले की अन्य महिला उसके आंगन में बने शिव मंदिर के प्रांगण में तीज व्रत का पूजा अर्चना कर रही थी। उसने गांव के ही विष्णु देव सहनी के पुत्र धर्मेन्द्र सहनी तथा उसके अन्य तीन साथियों पर घटना करने का आरोप...