संतकबीरनगर, अगस्त 3 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गिठनी तिराहे के आसपास शनिवार को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक युवक को चाकू मारकर उससे सोने के आभूषण समेत 12 हजार नकदी कर छीन लिया। घायल युवक का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। महुली थाना क्षेत्र के बेल्डुहा गांव निवासी 25 वर्षीय जितेंद्र चौधरी गिठनी तिराहे से पत्नी के लिए चालीस हजार रुपए के सोने के आभूषण खरीदकर मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे। वे तिराहे से कुछ ही दूर गए हुए थे। तब तक बिना नंबर के मोटरसाइकिल पर चार युवकों ने उनकी मोटरसाइकिल को रोक लिया। उनसे सोना व जेब में रखा 12 हजार रुपए नकद छीनने लगे। उन्होंने जब इसका विरोध किया तो सभी ने उनके पेट में चाकू से वार कर आभूषण व नकदी छीन फरार हो गए। उक्त घटना की जानकारी महुली पुलिस को दी ...