नोएडा, सितम्बर 27 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-113 थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने आटा चक्की के कर्मचारी से मारपीट कर नगदी और मोबाइल समेत अन्य सामान छीन लिया। बदमाशों ने चाकू के बल पर घटना को अंजाम दिया और भाग गए। पुलिस ने इस मामले में केस वारदात के 24 दिन बाद दर्ज किया। जनता फ्लैट निवासी अभिषेक कुमार ने सेक्टर-113 थाने में शिकायत दी कि वह सेक्टर-76 की आटा चक्की पर काम करते हैं। वह दो सितंबर को रात करीब 11 बजे सेक्टर-76 से घर जा रहे थे। सेक्टर-120 के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने अभिषेक को जबरन रोक लिया। एक बदमाश ने अभिषेक के पेट पर चाकू लगा दिया। दो बदमाशों ने जेब में हाथ डालकर मोबाइल और 2500 रुपये छीन लिए। इसका विरोध करने पर पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। बदमाशों ने पुलिस से शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने क...