दरभंगा, जुलाई 15 -- लहेरियासराय। नगर थाना क्षेत्र के भगवान दास मोहल्ले में दो बदमाश एक राहगीर को चकमा देकर सोने की चेन और अंगूठी लेकर फरार हो गये। बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर नाका तीन स्थित जुड़वान सिंह मोहल्ले के रहने वाले आनंद मिश्रा कुछ काम से गांधी चौक गए हुए थे। जब वे घर लौटने लगे तो घर से कुछ ही दूरी पहले दो बदमाश मिले। बदमाशों ने उन्हें बताया कि आजकल समय बहुत खराब चल रहा है। आप अपनी चेन व अंगूठी निकालकर जेब में रख लें। उन्होंने दोनों जेवरात एक कागज में लपेटकर जेब में रख लिये। जब घर पहुंचा और कागज के टुकड़े को खोला तो उसमें से जेवरात गायब थे और बालू रखा हुआ था। उन्होंने बताया कि बदमाश की कमर में पिस्टल भी थी। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि आनंद मिश्रा के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...