बेगुसराय, मई 26 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। भगवानपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव स्थित एक बगीचा में बदमाशों ने रविवार की रात 32 वर्षीय सुमन सौरभ को गोली मारकर जख्मी कर दिया। गोली उसके पंजरे में लगी है। वह तेघड़ा थाना के गौड़ा वार्ड-दो निवासी अनिल पाठक का पुत्र है। जख्मी गौड़ा कन्या मध्य विद्यालय का शिक्षक बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए शहर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। घटना का कारण रुपये का लेनदेन बताया जा रहा है। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि रविवार की रात भगवानपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात बदमाशों के द्वारा एक युवक को गोली मार दी गयी है। उसे इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पु...