मुजफ्फरपुर, जुलाई 2 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्यासपुर निवासी संजय प्रसाद साह के घर पर मंगलवार की रात हथियार से लैस तीन बाइक पर सवार छह बदमाशों ने हमला कर दिया। ईंट, पत्थर से ग्रिल को तोड़ने का प्रयास किया। धमकी दी कि मुखिया का चुनाव लड़ोगे तो लाश गिरा देंगे। उसके बाद हवाई फायरिंग करते हुए सभी भाग गए। घटना से आक्रोशित संजय साह अपने समर्थकों के साथ बुधवार को बसैठा-फतेहाबाद मुख्य मार्ग स्थित सरमस्तपुर बाजार पर बांस बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया। मामले को लेकर संजय साह ने गांव के ही कृष्णा सिंह, रवींद्र साह को नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपितों से पूर्व से विवाद चल रहा है। इधर, थानेदार मोनू कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर केस दर्ज कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...