बेगुसराय, जुलाई 11 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। बारात जाने की बात कहकर घर से निकले अम्बा गांव के युवक का गौड़ा चौर में शव मिलने से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई। बाद में शव की पहचान उत्तरी तेघड़ा के अम्बा गांव निवासी सत्यम कुमार छोटू के रूप में की गयी। गौड़ा चौर में युवक का शव मिलने की सूचना पाकर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया गया है। घटना के बारे में अम्बा गांव के लोगों ने बताया कि गुरुवार की संध्या लगभग सात बजे 30 वर्षीय सत्यम कुमार छोटू अपनी बाइक से दोस्त की बारात जाने को कहकर घर से निकला था। रातभर घर वापस नहीं आने पर लोगों को संदेह हुआ। लेकिन, घरवाले उसकी खोजबीन शुरू करते इससे पहले ही व्हाट्सएप ग्रुप पर आलाप...