बिहारशरीफ, फरवरी 6 -- इस्लामपुर के उस्मानबाग मोहल्ले में हुई घटना इस्लामपुर, निज संवाददाता। शहर के उस्मानबाग मोहल्ले में बुधवार की रात बदमाशों ने गैरेज में आग लगा दिया। घटना में तीन गाड़ियां जल गयीं। करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने तीन नामजद बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। गैरेज संचालक मलह बिगहा मोहल्ला निवासी शमीम अख्तर उर्फ मंटू ने बताया कि उस्मानबाग मोहल्ले में चारपहिया वाहन बनाने का गैरेज है। बुधवार की शाम ताला लगाकर घर चले गये थे। 12 बजे एक दोस्त ने फोन कर बताया कि गैरेज में आग लगी हुई है। आसपास के लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक ग्राहक की एक कार व एक पिकअप वाहन जल गया। साथ में गैरेज संचालक की बाइक भी जल गयी। इनकी कीमत पांच लाख रुपये से अधिक है। उन्होंने पुरानी द...