समस्तीपुर, मई 8 -- समस्तीपुर। बैंक में मौजूद सभी के साथ मारपीट एवं गाली-गलौज करने लगे। हथियार के बल पर कैशियर रंजीत कुमार एवं उपशाखा प्रबंधक शशि भूषण कुमार से लॉकर की चाभी ले लिया और सभी को स्टोर रूम में बंद कर दिया। एक बदमाश हथियार लेकर स्टोर रूम में सभी का हाथ उपर कराये रखा। कुछ देर बाद दूसरा आया व कैशियर, उपशाखा प्रबंधक और परिचारी को मारते-पीटते हुए बाहर ले गये और उनलोगों से हथियार के बल पर लॉकर खुलवाया और उसमेंर में रखा 15 लाख 2 हजार 791 रूपया एवं 9.75 किलो ग्राम आभूषण ले लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने बैंक के अंदर ही गोली भी चला दी। सभी पैसे व आभूषण लूटने के बाद सभी को लेडीज टॉयलेट में ले जाकर बंद कर दिया गया। 15-20 मिनट लेडीज टॉयलेट में बंद रहने के दौरान जब किसी व्यक्ति की आहट नहीं सुनाई दी तो सभी लोगों ने मिलकर दरवाजा को टेढ़ा किया ...