मेरठ, दिसम्बर 30 -- मवाना। दिल्ली से हस्तिनापुर लौट रहे एक युवक के साथ मवाना क्षेत्र में लिफ्ट के दौरान लूट की वारदात सामने आई है। पीली नंबर प्लेट लगी कार में सवार दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर युवक से 9500 रुपये लूट लिए। जान से मारने की नीयत से कार को तेज रफ्तार में ले जाते बदमाशों से बचने के लिए पीड़ित युवक चलती कार से कूद गया, जिससे उसकी जान बच सकी। बाद में युवक ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग उठाई है। हस्तिनापुर की पोस्टवार कॉलोनी निवासी युवक रविवार रात दिल्ली से घर आ रहा था। मेरठ में रोडवेज बस अड्डे पर उतरकर वह हस्तिनापुर की बस का इंतजार कर रहा था। बस नहीं मिलने पर उसने पीली नंबर प्लेट लगी एक कार से लिफ्ट ले ली। कार में पहले से तीन अन्य व्यक्ति सवार थे। मवाना पहुंचने पर तीनों युवक पुलिस चौकी के पास उतर गए। इसके बाद पीड़ित ...