बुलंदशहर, जुलाई 3 -- थाने क्षेत्र के गांव गांगरौल में बुधवार अलसुबह मकान के बाहर कार सवार बदमाशों द्वारा दो राउंड फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है। मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। गांव निवासी भरत शर्मा पुत्र मनोज शर्मा ने बताया कि मंगलवार रात वह अपने घर पर परिवार समेत सो रहा था। तभी एक अज्ञात नंबर से उसके पास धमकी भरा हुआ फोन आया। बार-बार फोन आने के कारण वह फोन स्विच ऑफ करके आंगन में सो गया। जबकि अन्य परिजन मकान के अंदर सोये हुए थे।बुधवार अलसुबह करीब तीन बजे एक कार उसके घर के पास पहुंची। कार सवारों ने आसपास जाग रहे लोगों से भरत शर्मा का मकान पूछा। ग्रामीणों के अनुसार कार सवारों ने भरत के मकान के सामने खड़े होकर दो राउंड फायरिंग की। और मौके से फरार हो गए। एक गोली घर के बाहर खड़ी एक रिश्तेदार की कार में लगी। जब...