लखीमपुरखीरी, जुलाई 23 -- धौरहरा कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया। पहले एक बीसी (बिजनेस कॉरेस्पोडेंट) संचालक को चाकू मारकर 3.25 लाख रुपए की लूट लिए। इसके बाद बदमाशों ने भैंसे बेंच कर लौट रहे किसान से 1.20 लाख लूटे। लूट की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत फैल गई। पुलिस घटनाओं की जांच कर ही है। एसपी ने मौका का मुआयना किया। धौरहरा कस्बे के मोहल्ला शुक्ला वार्ड निवासी टेढ़े मंगलवार की सुबह अपने भैंसे बेचने बाजार गए थे। सुबह करीब दस बजे वह अपने भैंसे 1.20 लाख के बेंचकर घर लौट रहे थे। बाइक सवार दो बदमाश धौरहरा कोतवाली क्षेत्र में बसंतपुर रोड पर मछली मंडी के पास किसान से 1.20 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। वहीं पढुआ थाना क्षेत्र के गांव मुन्नू पुरवा निवासी अमित कुमार (बिजनेस कॉरेस्पोडेंट) पहड़ियापुर में ग्र...