गोपालगंज, जून 25 -- जिगना रेलवे ढाला के पास हथियार के बल पर वारदात, मीरगंज थाने में मामला दर्ज सीवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरसर गांव के निवासी हैं पीड़ित व्यवसायी उचकागांव, एक संवाददाता। मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना रेलवे ढाला के समीप मंगलवार की शाम चार बाइक पर सवार छह बदमाशों ने एक किराना व्यवसायी से हथियार का भय दिखाकर एक लाख रुपए नकद और गले से सोने की चेन लूट ली। पीड़ित व्यवसायी विकास कुमार सीवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरसर गांव के निवासी हैं। वे मीरगंज बाजार में किराना का सामान खरीदने के लिए बाइक से जा रहे थे। इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने जिगना रेलवे ढाला के पास उन्हें रोक लिया। जैसे ही व्यवसायी ने बाइक रोकी, बदमाशों ने गाड़ी की चाबी छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने हथियार से हमला कर विकास ...