मेरठ, नवम्बर 13 -- परीक्षितगढ़। गांव सौदत असीलपुर संपर्क मार्ग पर बुधवार देर शाम अज्ञात बदमाशों ने शादी कर लौट रहे दुल्हन-दुल्हे की गाड़ी को रोककर लूटने का प्रयास किया। पीछे से आई बारात की गाड़ियों को देखकर बदमाश फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश की मगर कोई सुराग नहीं लग सका। गांव असीलपुर निवासी मोहसिन पुत्र रहीस अहमद की बारात बुधवार दोपहर गांव सौदत में आई थी। बुधवार रात आठ बजे बारात विदा होकर वापस लौट रही थी। आगे दुल्हन-दूल्हे की गाड़ी चल रही थी। तभी तेज गति से आई एक गाड़ी ने उसे ओवरटेक कर रोककर लूटने का प्रयास किया। पीछे से बारात की तीन-चार गाड़ियां और आ गईं जिनके रूकने से बदमाश अपनी गाड़ी लेकर भाग गए। पीड़ितों ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पुलिस पहुंची। वहीं, सूचना पर सौदत से भी सैकड़ों लोग लाठी डंडे लेकर ...