चंदौली, मई 13 -- दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुलहीपुर में सोमवार की दोपहर कार पंचर कर बदमाशों ने शीशा तोड़कर 50 हजार नगद सहित एक लैपटाप उड़ा दिया। घटना के दौरान कार का मालिक पंचर मिस्त्री के पास गया था। आरोपी घटना को अंजाम देकर पड़ाव की ओर टोटो में सवार होकर भाग निकले। हालांकि लैपटॉप चंधासी कोयला मंडी के समीप बदमाश फेंक कर भाग निकले। लेकिन पैसा बरामद नहीं हुआ। घटनाक्रम समीप के सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया। कोतवाली पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मामले की छानबीन करने में जुटी है। शत्रुघ्न गुप्ता का वाराणसी लोहटिया के रहने वाले है। इनका मलदहिया में प्लाईउड का शोरूम और पड़ाव से सटे बहादुर में एक दुकान है। शत्रुघ्न गुप्ता सोमवार की दोपहर कार में सवार होकर पीडीडीयू नगर आ रहे थे। वह कार से जैसे ही पड़ाव चौराहे पर पहुंचे। अज्ञात...