लखीमपुरखीरी, जुलाई 14 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। सशस्त्र सीमा बल में तैनात एक जवान का बाइक सवार उच्चके मोबाइल लूटकर फरार हो गये। जिसने बाइक सवार अज्ञात लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सश़स्त्र बल लखीमपुर में निरीक्षक के पद पर तैनात अनिल कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 27 जून को दोपहर बाद लखीमपुर रोड स्थित पशु बाजार के पास खडे होकर मोबाइल से बात कर रहा था। तभी पीछे से एक बाइक पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति आये और मोबाइल छीनकर फरार हो गये। अनिल कुमार ने लूटेरो को पकडकर मोबाइल बरामद कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...