फरीदाबाद, जुलाई 17 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। मोहना-हीरापुर मार्ग पर मंगलवार देर रात सक्रिय बदमाशों ने एक कंपनी के एचआर मैनेजर से देशी कट्टा दिखाकर मोबाइल फोन और बाइक लूट लिए। विरोध करने पर आरेापियों ने पीड़ित का गला दबाकर बाइक से नीचे गिरा दिया। इसमें चोट लगने से वह बेहोश हो गए। छांयसा थाना की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित प्रेमचंद पलवल के गांव कुलैना में परिवार के साथ रहते हैं। वह सेक्टर 24 स्थित एक कंपनी में एचआर मैनेजर हैं। पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि मंगलवार रात करीब 10:30 बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद वह बाइक से घर लौट रहे थे। जब वह गांव हीरापुर से आगे मोहना गांव की ओर जा रहे थे, रास्ते में दो युवकों ने लिफ्ट की मांग करते हुए उन्हें रोक लिया और बाइक पर पीछे बैठ गए। पीड़ित के अन...