कौशाम्बी, अगस्त 9 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद सरायअकिल थाने के सुरसेनी गांव के समीप नकाबपोश बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक की पिटाई कर नकदी समेत पहने हुए जेवरात लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। पर, वह भागने में सफल रहे। जैतपुर पूरे हजारी गांव निवासी रवि ई-रिक्शा चलाकर परिवार का गुजारा करता है। शुक्रवार रात वह सरैंया पुल की तरफ से घर लौट रहा था। कुम्हारन का पुरवा और सुरसेनी गांव के बीच नहर के पुल के समीप नकाबपोश दो बदमाशों ने उसे रोकने की कोशिश की। रवि ने रिक्शा नहीं रोका तो बदमाशों ने बाइक से पीछा कर उसे ओवरटेक कर चाकू सटाकर चाबी छीन लिया। आरोप है कि खेत की तरफ खींचकर ले गए और उसकी जमकर पिटाई कर दी। बदमाशों ने जेब में रखा 1550 रुपया नकद...