मुजफ्फरपुर, जून 1 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के पुराने बाजार के समीप रविवार की रात एनएच 27 पर बदमाशों ने बाइक सवार साहेबगंज थाने के हुस्सेपुर रत्ती निवासी विशाल कुमार (26) को गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी की ओर भाग गए। विशाल इंश्योरेंस कंपनी में काम करता है। गोली युवक के सीने के दाहिने तरफ लगी है। बाइक पर तीन बदमाश सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विशाल को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। डॉ. ऋतु रंजन ने बताया कि गोली युवक के सीने में फंसी हुई है। विशाल कुमार ने पुलिस को बताया कि वह काम निबटा कर बाइक से घर लौट रहा था। पुराने बाजार गांव स्थित एक पेट्रोल पंप के पास एनएच 27 पर किसी पार्टी की कॉल आई, जिसके बाद वह मोतीपुर लौटने लग...