मुजफ्फरपुर, मई 12 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र के धनुपरा नहर के समीप शनिवार की देर रात मेला से आइसक्रीम बेचकर लौट रहे दुकानदार को नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने पैर में गोली मार दी। बिक्री का 22 हजार रुपया और मोबाइल लूट लिया। जख्मी हालत में आइस्क्रीम विक्रेता बखरा पुरानी बाजार निवासी बिनोद साह खैरा भूतनाथ मंदिर के पास पहुंचा। शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने डायल 112 को सूचना दी। उसके बाद पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि बिनोद आइस्क्रीम बेचने हरचंदा महायज्ञ मेला गया था। वहां से देर रात करीब ढाई बजे घर लौट रहा था। बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने ओवरटेक कर नकदी एवं मोबाइल छीनने लगा। विरोध करने पर पैर में दो गोली मार दी। थानेदार कुंदन कुमार सि...