सिद्धार्थ, सितम्बर 11 -- बिस्कोहर, हिन्दुस्तान संवाद। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बिस्कोहर में मंगलवार रात एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री के साथ सनसनीखेज वारदात सामने आई है। वार्ड नंबर 10 राम जानकी नगर निवासी दिलीप श्रीवास्तव की पत्नी नीलम श्रीवास्तव घर के पीछे आंगन में कपड़े सुखा रही थीं। तभी अज्ञात व्यक्ति ने उन पर सुगंधित स्प्रे छिड़क दिया और मुंह दबाकर उन्हें बेहोश कर दिया। इसके बाद आरोपी महिला के कान से सोने का बाली निकालकर फरार हो गया। घटना रात करीब नौ बजे की है। उसी समय इलाके में बिजली भी गुल थी। घर के अन्य सदस्य बाहर बैठे थे। अचानक आंगन से कुछ गिरने की आवाज आई तो परिजन वहां पहुंचे। उन्होंने देखा कि नीलम बेसुध पड़ी थीं। परिजन उन्हें होश में लाने की कोशिश करते रहे। होश आने पर महिला ने परिजनों को पूरी वारदात की जानकारी दी। वारदात की ख...