बिजनौर, अप्रैल 30 -- लुटेरों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं, साथ ही लूट के नए नए के पैंतरे भी शुरू कर दिए हैं। चांदपुर में बुधवार सुबह आंबेडकर चौकी के सामने दिनदहाड़े एक बदमाश ने मोबाइल शॉप में दुकानदार की आंखों में लाल मिर्च झोंक दी और गल्ले में रखे करीब 65 हजार की नगदी लेकर फरार हो गया। लूट की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है। चांदपुर की आंबेडकर पुलिस चौकी के सामने मोहल्ला कटकुई निवासी सुहैल पुत्र नुर आलम की मोबाइल शॉप है। सुहैल मोबाइल रिपेयर के साथ ही मनी ट्रांसफर आदि का काम भी करता है। बुधवार सुबह करीब 11 बजे सुहैल दुकान पर काम कर रहा था। इसी दौरान मुहं पर मास्क लगाए एक युवक वहां पहुंचा और मोबाइल सही कराने को दिया। युवक खुद दुकान में साइड में बैठक ग...