गंगापार, अगस्त 14 -- सराफा कारोबारी से हुई लूट के आरोपी बदमाशों तक पुलिस नहीं पहुंच सकी। चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। बहरिया थाना के पूरे दुर्गी निवासी त्रिभुवन यादव सर्राफा कारोबारी है वह बहरिया के रज्जू पुर में दुकान खोले है। रोज की तरह त्रिभुवन नाथ यादव अपनी बाइक की डिक्की में पांच लाख रुपये का जेवर से भरा बैग रखा और बाइक से अपने दुकान रज्जू पुर चल दिया। त्रिभवान यादव बहरिया कटनई मिश्रान पहुंचे थे कि पीछे से तीन अपाचे और एक पल्सर सवार बदमाश ओवर टेक किया और कट्टा निकाल कर त्रिभुवन के कनपटी पर सटाकर गोली मारने की धमकी दिया और पीछे बैठा एक बदमाश ने चलते गाड़ी से त्रिभुवन की बाइक की चाबी निकल लिया जिससे त्रिभुवन जमीन पर गिर गए । बदमाश डिक्की को खोलकर जेवर से भरा पांच लाख का बैग लेकर भाग निकले। बहरिया पुलिस और एसोजी ट...