नई दिल्ली, जुलाई 2 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। उत्तर जिला नारकोटिक्स स्क्वॉड ने दिल्ली में बदमाशों को हथियार बेचने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के दो नाबालिग सदस्यों समेत छह को दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से 14 पिस्टल और 18 कारतूस बरामद की गई है। डीसीपी राजा बांठिया ने बुधवार को बताया कि नारकोटिक्स स्क्वॉड को 31 मई को कश्मीरी गेट इलाके में हथियार तस्कर के आने की सूचना मिली थी। इस पर मोहम्मद बिलाल को चार पिस्टल और आठ कारतूस के साथ दबोचा गया। बिलाल ने बताया कि वह अलीगढ़ निवासी हारुन और अजीम से हथियार खरीदकर दिल्ली के बदमाशों को बेचता था। बिलाल की निशानदेही पर 28 जून को अजीम, भरत, गौरव और दो नाबालिगों को पकड़ा गया। इनके कब्जे से पिस्टल और कारतूस बरामद हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...