मुरादाबाद, दिसम्बर 4 -- मुरादाबाद। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की मुरादाबाद शाखा का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को एसएसपी सतपाल अंतिल से मिला। प्रतिनिधिमंडल में शामिल चिकित्सकों ने मुरादाबाद में दो बदमाशों आसिफ उर्फ टिड्डा व दीनू उर्फ इलियास को मुठभेड़ में मार गिराने के लिए एसोसिएशन की तरफ से एसएसपी को धन्यवाद ज्ञापित किया उन्हें शुभकामनाएं दीं। एसएसपी ने चिकित्सकों से कहा कि आईएमए के किसी भी सदस्य को कोई समस्या होने पर वह उनके कार्यालय से संपर्क कर सकता है। आईएमए मुरादाबाद ब्रांच के अध्यक्ष डॉ.सीपी सिंह, सचिव डॉ.गिरजेश कैन, डॉ.राजेश सिंह, डॉ.मंजेश राठी, डॉ.नरेंद्र कुमार सिंह, डॉ.पूनम सिंह, डॉ.सुषमा राठी, डॉ.मेघा श्रीवास्तव, डॉ.सीमा सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...