अमरोहा, जुलाई 16 -- बदमाशों के शक में कई गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार दोपहर ईख के खेत को घेर लिया। कई घंटे की खोजबीन के बाद भी बदमाशों का कोई पता नहीं लग सका। हालांकि, पुलिस को मामले की जानकारी नहीं दी गई। ग्रामीणों के बीच चोर-बदमाशों को लेकर दहशत फैली है। जानकारी के मुताबिक आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर डूंगर निवासी कौशल का घर गांव के बाहरी छोर पर निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के नजदीक है। कौशल मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे घर से गंगा एक्सप्रेसवे की तरफ जा रहा था कि इसी दौरान गारवपुर निवासी आलोक कुमार के ईख के खेत में काले कपड़े पहने हुए एक व्यक्ति दिखाई दिया। शक होने पर उसने आवाज दी तो व्यक्ति भागकर ईख में घुस गया। कौशल ने गांव में खबर की। मिर्जापुर डूंगर के संग सकतपुर, गारवपुर व खरसौली आदि गांवों के लोग लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुं...